Adam Zampa (IANS)
मेलबर्न, 12 मई | ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा की चाहत टेस्ट क्रिकेट खेलने की है और उन्होंने इसी को अपना लक्ष्य बताया है। जाम्पा अपने देश के लिए सफेद गेंद के विशेषज्ञ बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 55 वनडे और 30 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल हैं।
क्रिकबज ने जाम्पा के हवाले से लिखा, "मेरा लक्ष्य अभी भी टेस्ट मैच खेलना है। बीते कुछ वर्षो में लोगो ने मुझे सीमित ओवरों का विशेषज्ञ बना दिया है।"
उन्होंने कहा, "मैंने बीते कुछ वर्षो से ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवरों के ही मैच खेले हैं, इसलिए इसने मेरे प्रथम श्रेणी में मिलने वाले मौकों को सीमित कर दिया है। मैं लोगों की राय बदलना चाहता हूं।"