Rohit Sharma: चेपॉक की पिच स्पिन के अनुकूल है। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर को पहला टेस्ट मैच यहीं खेला जाना है। पाकिस्तान को उसके घर में हराकर भारत आए 'टाइगर्स' के हौसले बुलंद हैं, लेकिन अश्विन की फिरकी और कैरम बॉल का 'खौफ' उन्हें सता रहा है, जबकि दूसरी तरफ इस दिग्गज ऑफ स्पिनर के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अग्रणी विकेट लेने वालों की सूची में नंबर 1 स्थान हासिल करने से लेकर भारतीय धरती पर खेले गए मैचों में अनिल कुंबले के 476 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ने तक, आर अश्विन भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
विश्व का यह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेगा। सीरीज का पहला मैच अश्विन के घरेलू मैदान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और दूसरे मैच की मेजबानी कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम 27 सितंबर को करेगा।