सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 51वें मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 38 रन की हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाने के बावजूद टीम अपने भविष्य को लेकर 'कुछ उम्मीदें बनाए रख सकती है'।
शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतकों की बदौलत गुजरात ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी में 224/6 का विशाल स्कोर बनाया। अभिषेक शर्मा की 74 रनों की जुझारू पारी के बावजूद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए पर्याप्त संघर्ष नहीं किया और वे 186/6 पर ही सिमट गए।
सनराइजर्स ने इस सीजन में अब तक अपने 10 मैचों में से केवल तीन जीते हैं और अब उनका भाग्य अन्य मुकाबलों पर निर्भर करता है। हालांकि, कमिंस का मानना है कि 2024 में हुई मेगा नीलामी को देखते हुए फ्रेंचाइज के लिए उम्मीद अभी भी बनी हुई है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि टीम का मूल स्वरूप आने वाले वर्षों में भी वही रहेगा।