Asia Cup: India-Pakistan match halted in Colombo due to heavy rain; Rohit, Gill slam fifties (Image Source: IANS)
Asia Cup: कोलंबो में भारी बारिश के कारण सोमवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में रिजर्व डे की शुरुआत में देरी हो रही है। क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। रिजर्व डे में तय समय पर मैच शुरू नहीं हो पाया है, क्योंकि रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आलम ये है कि कभी ग्राउंड स्टाफ कवर्स हटाते नजर आते हैं तो कभी फिर बारिश आने पर कवर्स मैदान पर बिछा दिया जाता है।
हालांकि, बारिश रुकने पर थोड़ी उम्मीद जरूर जागी लेकिन बादल अब भी छाए हुए हैं।
बताते चले कि इस मैच का नतीजा तभी निकल पाएगा, जब पाकिस्तानी पारी में 20 ओवर्स का खेल पूरा होगा। यहां से यदि भारत आगे बैटिंग नहीं कर पाती है और 20 ओवर का मैच कर दिया जाता है तो पाकिस्तान को 181 रनों का लक्ष्य मिलेगा।