Asia Cup: एशिया कप फाइनल मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अंतिम ओवरों में शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तानी पारी को समेटने में भूमिका निभाई। हालांकि शुरुआती दो ओवरों में यह गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। इसी दौरान उनके खिलाफ साहिबजादा फरहान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे यह गेंदबाज भूलना चाहेगा। भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में साहिबजादा फरहान ने अर्धशतकीय पारी खेली।
साहिबजादा ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह के खिलाफ छक्का लगाया। यह टी20 क्रिकेट इतिहास में बुमराह के विरुद्ध फरहान का तीसरा छक्का था। ऐसा पहली बार है जब टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बुमराह के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज ने तीन छक्के लगाए। फरहान इस फॉर्मेट में बुमराह के विरुद्ध 6 चौके भी लगा चुके हैं।
साहिबजादा फरहान ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अब तक 34 गेंदें खेली हैं, जिसमें 51 रन बनाए हैं। यह किसी भी टी20 प्रतियोगिता में बुमराह के खिलाफ किसी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। बुमराह अभी तक इस फॉर्मेट में साहिबजादा फरहान को आउट नहीं कर सके हैं।