Australia, South Africa in prime position to secure WTC final berths but they shouldn't be complacen (Image Source: IANS)
South Africa: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का मानना है कि लॉर्ड्स में 'संतुलित' दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल एक 'शानदार मैच' होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2022-23 में टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत दर्ज की थी।
मार्नस लाबुशेन ने आईसीसी से कहा, "साउथ अफ्रीका इस डब्ल्यूटीसी चक्र में एक बहुत अच्छी टीम रही है। यह कागजों पर एक संतुलित टीम है। उनके पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। यह हमारे लिए एक शानदार चुनौती होगी। हमें अपने खेल पर फोकस करना होगा। लॉर्ड्स में खेलना खास होता है। यह एक शानदार सप्ताह और एक शानदार मैच होने जा रहा है।"