एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को शारजाह में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहला टी20 चार विकेट से जीता था।
शुक्रवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 147 रन बनाए थे। इब्राहिम जादरान ने 38 और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 30 रन बनाए। सेदिकुल्लाह अटल ने 23 रन बनाए। नबी 12 गेंद पर 20 और अजमतुल्लाह ओमरजाई 17 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
148 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी बांग्लादेश ने 19.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीता। बांग्लादेश के लिए कप्तान जाकिर अली ने 32, शमीम हुसैन ने 33 और नुरुल हसन ने 31 रन की पारी खेली। इन तीन पारियों की बदौलत 24 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी बांग्लादेश ने आसानी से मैच जीत लिया।