बीबीएल: ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ होबार्ट हरिकेंस की 3 रन से रोमांचक जीत (Image Source: IANS)
ब्रिस्बेन हीट ने बेलेरिव ओवल में बुधवार को खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 35वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 3 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की।
इस मुकाबले के नतीजे का असर मेलबर्न रेनेगेड्स पर पड़ा है, जो अब खिताबी रेस से बाहर हो गई है। इस टीम से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स इस दौड़ से बाहर हो चुकी थीं। दूसरी ओर, होबार्ट हरिकेंस को इस हार से खास फर्क नहीं पड़ा है। यह टीम पहले ही क्वालीफायर्स में जगह बना चुकी थी। वहीं, 9 में से 5 मैच जीतकर ब्रिस्बेन हीट ने अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
बुधवार को होबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए।