बीबीएल: स्ट्राइकर्स ने रेनेगेड्स को 8 विकेट से रौंदा, स्टार्स के खिलाफ स्कॉर्चर्स की जीत (Image Source: IANS)
बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें पर्थ स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीत दर्ज की। हालांकि, अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने वाली अंतिम टीम का फैसला रविवार को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले से होगा।
सीजन के 38वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 16.5 ओवरों में महज 99 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए कप्तान विल सदरलैंड ने 38 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान और हसन खान ने 17-17 रन बनाए। कैलेब ज्वेल ने 14 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।