भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
बेंगलुरु, 17 जनवरी (आईएएनएस)भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
बेंगलुरु, 17 जनवरी (आईएएनएस)भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पहले बल्लेबाज़ी करने पीछे विकेट का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने अपने खिलाड़ियों को आज़माने के इरादे से पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। तीन बदलाव हैं. अक्षर, अर्शदीप और जितेश नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर आवेश, संजू और कुलदीप आज का मुक़ाबला खेलेंगे।
Trending
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे। अफ़ग़ानिस्तान ने तीन बदलाव किए हैं। नवीन उल हक़, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी और नूर अहमद आज का मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, मुकेश कुमार
अफ़ग़ानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अज़मतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलाबदीन नैब, शराफ़उद्दीन अशरफ़,फ़रीद अहमद, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम