Royal Challengers Bengaluru: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन ने मोहम्मद सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी की तारीफ की, जिसने गुजरात टाइटंस (जीटी) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सिराज ने पूरे जोश और आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की और अपनी पूर्व टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
सिराज ने सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी का असर ऐसा रहा कि आरसीबी की टीम महज 42 रन पर 4 विकेट गंवा बैठी और 20 ओवर में 169/8 का स्कोर बना पाई। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
विलियमसन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "सिराज को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की परिस्थितियों की अच्छी समझ है। उन्होंने पूरे जोश के साथ गेंदबाजी की, आक्रामक अंदाज में टीम का नेतृत्व किया और बहुत अच्छी गति से गेंदें डालीं। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलना ही था। वहीं, दूसरी पारी में जोस बटलर अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर आए, लेकिन सिराज ने शुरुआती ओवरों में ही मैच की दिशा तय कर दी थी।"