बीपीएल: रंगपुर राइडर्स ने ढाका कैपिटल्स को हराया, रॉयल्स के खिलाफ वॉरियर्स की जीत (Image Source: IANS)
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 में शनिवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें रंगपुर राइडर्स और राजशाही वॉरियर्स ने अपने-अपने मैच जीते।
सीजन के 27वें मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने ढाका कैपिटल्स के खिलाफ 11 रन से जीत दर्ज की। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी राइडर्स ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। डेविड मलान ने तौहीद हिरदॉय के साथ 14.1 ओवरों में 126 रन की साझेदारी की।
मलान 49 गेंदों में 4 छक्कों और 8 चौकों के साथ 78 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तौहीद ने 46 गेंदों में 9 बाउंड्री के साथ 62 रन बनाए। इनके अलावा, काइल मेयर्स ने 24 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2 विकेट हासिल किए।