चुन्नी गोस्वामी: भारत के महान खिलाड़ी, जिन्होंने फुटबॉल से संन्यास के बाद क्रिकेट में जलवा बिखेरा (Image Source: IANS)
चुन्नी गोस्वामी की गिनती भारतीय फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में होती है, जिन्होंने एशियन गेम्स 1962 में देश को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शानदार ड्रिब्लिंग और नेतृत्व क्षमता के लिए मशहूर गोस्वामी ने फुटबॉल से संन्यास के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी जलवा बिखेरा।
15 जनवरी 1938 को किशोरगंज में जन्मे सुबिमल गोस्वामी उच्च मध्यम वर्गीय परिवार से थे, जिन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ एक ही क्लब 'मोहन बागान' की ओर से खेला। हालांकि, इस बीच उन्हें दूसरे क्लबों से भी ऑफर मिला, लेकिन मोहन बागान के साथ उनका लगाव बेहद खास था।
1956 से 1964 तक, गोस्वामी ने एक फुटबॉलर के तौर पर भारत के लिए 50 मैच खेले। साल 1962 में उनकी कप्तानी में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद साल 1964 में मर्डेका कप में सिल्वर अपने नाम किया।