Advertisement

22 चौके 11 छक्के! Shafali Verma ने 197 रन ठोककर खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा, क्या अब मिलेगी Team India में जगह?

भारतीय महिला टीम से बाहर चल रहीं शेफ़ाली वर्मा ने सोमवार को बंगाल के ख़िलाफ़ सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी के क्वार्टरफ़ाइनल में 115 गेंदों पर 197 रन की अद्भुत पारी खेली। राजकोट में खेले गए इस मुक़ाबले में शेफ़ाली हरियाणा

Advertisement
Dambulla: Womens Asia Cup T20 between India and Nepal
Dambulla: Womens Asia Cup T20 between India and Nepal (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 23, 2024 • 04:10 PM

भारतीय महिला टीम से बाहर चल रहीं शेफ़ाली वर्मा ने सोमवार को बंगाल के ख़िलाफ़ सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी के क्वार्टरफ़ाइनल में 115 गेंदों पर 197 रन की अद्भुत पारी खेली। राजकोट में खेले गए इस मुक़ाबले में शेफ़ाली हरियाणा का नेतृत्व कर रहीं थीं। अपनी इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 11 छक्के लगाए, जिसकी बदौलत हरियाणा ने 389/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

IANS News
By IANS News
December 23, 2024 • 04:10 PM

इस प्रतियोगिता में शेफ़ाली का ये दूसरा शतक था, इससे पहले उत्तरप्रदेश के ख़िलाफ़ पहले ही मैच में उन्होंने 98 गेंदों पर 139 रन बनाए थे। अब तक सात पारियों में शेफ़ाली ने 527 रन बनाए हैं और वह फ़ेहरिस्त में सबसे ऊपर हैं, जबकि शेफ़ाली दो पारी और खेल सकती हैं।

Trending

शेफ़ाली का ये फ़ॉर्म इसलिए ख़ास है क्योकि वह फ़िलहाल भारतीय सफ़ेद गेंद टीम से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से वह इसलिए बाहर रहीं थीं क्योंकि इस साल वनडे में उनके नाम छह पारियों में 18 की औसत से महज़ 108 रन आए थे। सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी में बेहतरीन आग़ाज़ करने के बावजूद शेफ़ाली वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मौजूदा वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

शेफ़ाली की ग़ैरमौजूदगी में भारतीय टीम को स्मृति मंधाना की सलामी साझेदार को ढूंढने में संघर्ष करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने प्रिया पूनिया को आज़माया था जिन्होंने घरेलू मैचों में शानदार फ़ॉर्म दिखाने के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। पूनिया के साथ-साथ ऋचा घोष को भी टॉप ऑर्डर में खिलाया गया था लेकिन भारत को उस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा था।

दूसरे वनडे में पूनिया को चोट लगने की वजह से घोष से पारी का आग़ाज़ कराया गया था, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने प्रेस क़ॉन्फ़्रेंस में बताया था कि वह पहले से ही ओपन करने के लिए तैयार थीं।

रविवार को भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक और नई सलामी जोड़ी को आज़माया था। दिल्ली की प्रतिका रावल और मंधाना, जहां रावल ने 40 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए मंधाना के साथ 110 रन जोड़े। भारत ने ये मुक़ाबला बड़े अंतर से अपने नाम किया।

शेफ़ाली ने आख़िरी बार भारत के लिए वनडे में अक्टूबर में खेला था, जब न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर में सीरीज़ हुई थी। शेफ़ाली ने तब तीन पारियों में 56 रन बनाए थे, उसके अलावा यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था। जहां शेफ़ाली ने चार पारियों में 97 रन ही बनाए थे।

इस सीरीज़ से पहले जब कप्तान हरमनप्रीत कौर से पूछा गया था कि कई खिलाड़ी दल का हिस्सा नहीं हैं। इसपर हरमनप्रीत ने कहा था इसका जवाब "सही व्यक्ति" ही दे सकते हैं। "मैं बस उसी टीम के बारे में बात कर सकती हूं जो इस समय हमारे पास उपलब्ध है, और हम सीरीज़ जीतने के लिए क्या कर सकते हैं। मुझे लगता है शेफ़ाली या फिर किसी भी खिलाड़ी के बारे में आपको पूछना है तो सही व्यक्ति से पूछिए।"

शेफ़ाली ने आख़िरी बार भारत के लिए वनडे में अक्टूबर में खेला था, जब न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर में सीरीज़ हुई थी। शेफ़ाली ने तब तीन पारियों में 56 रन बनाए थे, उसके अलावा यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था। जहां शेफ़ाली ने चार पारियों में 97 रन ही बनाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement