डेरिल मिचेल ने वनडे फॉर्मेट का नौवां और भारत के खिलाफ चौथा शतक लगाया (Image Source: IANS)
भारत के खिलाफ अपना प्रचंड फॉर्म जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने इंदौर में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे में एक बार फिर शतक लगा दिया है। मिचेल का सीरीज का यह लगातार दूसरा शतक है।
डेरिल मिचेल ने 106 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके लगाए।
मिचेल चौथे नंबर पर तब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जब न्यूजीलैंड 5 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने विल यंग 30 के साथ 53 रन की साझेदारी की।