Advertisement
Advertisement

अभ्यास सत्र में भारतीय खिलाड़ियों से मिले ऋषभ पंत

Rishabh Pant: बेंगलुरु, 17 जनवरी (आईएएनएस) भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच बुधवार को होने वाले तीसरे टी20 और अंतिम मैच की पूर्व संध्या पर ऋषभ पंत अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से मिलने आए।

IANS News
By IANS News January 17, 2024 • 19:04 PM
De-bloat powder, home-cooked food at the centre of Rishabh Pant's nutrition powered recovery
De-bloat powder, home-cooked food at the centre of Rishabh Pant's nutrition powered recovery (Image Source: IANS)
Advertisement
Rishabh Pant:

बेंगलुरु, 17 जनवरी (आईएएनएस) भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच बुधवार को होने वाले तीसरे टी20 और अंतिम मैच की पूर्व संध्या पर ऋषभ पंत अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से मिलने आए।

काली रंग की टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने पंत को मैदान पर पहले कोहली के साथ देखा गया। दोनों खिलाड़ी आपस में ख़ूब हंसी-मज़ाक कर रहे थे। इसके बाद पंत, रिंकू सिंह और शिवम दुबे से भी मिले और फिर उन्होंने रोहित शर्मा के साथ लंबी बातचीत की।

Trending


पंत मैदान में एक बल्ला लेकर शेडो प्रैक्टिस भी कर रहे थे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वह अभी भी 100 फ़ीसदी फ़िट नहीं दिख रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह थोड़ा लड़खड़ा कर चल रहे हैं।

26 वर्षीय पंत फ़िलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं और एक साल पहले हुई कार दुर्घटना के बाद रिहैब कर रहे हैं। उस दुर्घटना में उनके दाहिने घुटने की लिगामेंट में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।

समय-समय पर पंत अपने प्रशिक्षण के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। फ़िलहाल यह उम्मीद जताई गई है कि पंत आईपीएल 2024 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि पंत आईपीएल में एक बल्लेबाज़ के तौर पर वापसी करेंगे या फिर विकेटकीपर के तौर पर। आईपीएल ऑक्शन से पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास सत्र में देखा गया था। दुबई में आयोजित ऑक्शन में भी पंत ने हिस्सा लिया था।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement