Dharamsala: 3rd day of the fifth Test cricket match between India and England (Image Source: IANS)
धर्मशाला, 9 मार्च (आईएएनएस) ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (77 रन पर पांच विकेट ) की घातक गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को दूसरे सत्र में पारी और 64 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेटने के बाद 477 रन बनाकर पहली पारी में 259 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को 195 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।