Advertisement

WATCH: 'हीरो नहीं बनने का इधर', Rohit की नहीं मानी होती तो फूट जाता सरफराज का सिर

धर्मशाला टेस्ट के दौरान एक गेंद सीधा सरफराज खान के हेलमेट पर जाकर लगी। अगर उन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता तो वो बुरी तरह चोटिल हो जाते।

Advertisement
WATCH: 'हीरो नहीं बनने का इधर', Rohit की नहीं मानी होती तो फूट जाता सरफराज का सिर
WATCH: 'हीरो नहीं बनने का इधर', Rohit की नहीं मानी होती तो फूट जाता सरफराज का सिर (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 09, 2024 • 03:11 PM

इंडियन टीम ने धर्मशाला टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) के तीसरे दिन इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों के अंतर से हराकर धूल चटाई है। इसी के साथ अब उन्होंने ये सीरीज भी 4-1 से जीतकर अपने नाम कर ली। हालांकि इसी बीच मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसके दौरान भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) बुरी तरह चोटिल हो सकते थे। ये घटना देखकर अब इंडियन फैंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पुराने शब्द याद आ रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 09, 2024 • 03:11 PM

जी हां, दअसल ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के दौरान घटी। मेजबान टीम के लिए कुलदीप यादव गेंदबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच शोएब बशीर ने एक करारा शॉट जड़ा जो कि सीधा शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे सरफराज खान के सिर से जाकर टकराया। यहां सरफराज बुरी तरह इंजर्ड हो सकते थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने हेलमेट पहना था।

Trending

आपको याद दिला दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान जब सरफराज ऐसे ही बल्लेबाज़ के काफी पास फील्डिंग कर रहे थे तब उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। ये देखकर रोहित ने बीच मैदान पर उन्हें फटकार लगाई थी और हेलमेट पहनने को कहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे फैंस मजाकिया तौर पर ले रहे थे, लेकिन हिटमैन ने ऐसा क्यों किया था अब ये सभी को समझ आ गया है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंग्लैंड टीम ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने पहली इनिंग में 218 रन बनाए इसके जवाब में इंडियन टीम ने गिल और रोहित की शतकीय पारी के दम पर 477 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे जिसके बाद मेहमान टीम एक बार फिर महज 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह ये मैच इंडियन टीम ने पारी औऱ 64 रन से और सीरीज 4-1 से जीतकर अपने नाम कर ली है।

Advertisement

Advertisement