'ऑपरेशन व्हाइट बॉल' को लेकर जमकर उत्साह, फैंस बोले- यह मैच एकतरफा होगा (Image Source: IANS)
![]()
नई दिल्ली, 21 सितंबर (आईएएनस)। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगी। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले सुपर-4 के इस मैच में फैंस टीम इंडिया के पलड़े को भारी मानते हैं।
उन्नाव में क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत जीत दर्ज करेगा। आरएसएस क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच दिव्यांश शुक्ला ने कहा, "भारत इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम है। भारत ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत की बल्लेबाजी 8 नंबर तक नजर आती है। गेंदबाजी में भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह मैच एकतरफा होगा। इस मुकाबले को भारत अपने नाम करेगा। हमें सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीदें हैं।"