Geoff Allardice: ज्यॉफ़ एलार्डिस ने नई चुनौतियों को निभाने की इच्छा का हवाला देते हुए आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
एलार्डिस ने 2020 में मनु साहनी को पद से हटाए जाने के बाद आठ महीने तक इस पद पर अंतरिम तौर पर काम किया था और इसके बाद नवंबर 2021 में उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था। वह आईसीसी में 2012 से ही काम कर रहे थे, जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ कार्यकाल समाप्त करने के बाद आईसीसी में उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में क्रिकेट के जनरल मैनेजर के रूप में काम किया था।
एलार्डिस ने कहा, "आईसीसी के सीईओ पद पर कार्यरत रहना मेरे लिए गर्व की बात थी। इस दौरान हमने जो भी लक्ष्य हासिल किए उस पर मुझे गर्व है, चाहे वह क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर ले जाना हो या आईसीसी सदस्यों को वित्तीय लाभ पहुंचाना हो। मैं आईसीसी के अध्यक्ष, बोर्ड के तमाम सदस्य और पूरे क्रिकेट समूह का पिछले 13 वर्षों में मुझे दिए अपार समर्थन करने के लिए आभारी हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाला समय क्रिकेट के लिए उत्सुकता भरा समय होगा और मैं इसके लिए वैश्विक क्रिकेट समूह को अपनी शुभेच्छाएं देता हूं।"