Ghaziabad for Football mission kicked off with a bang (Image Source: IANS)
![]()
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और आईएमटी गाजियाबाद ने मिलकर गाजियाबाद को फुटबॉल खेलने वाले शहर के रूप में विकसित करने का फैसला किया है, ताकि बच्चों को कम उम्र में ही फुटबॉल सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
इस फैसले के तहत 'गाजियाबाद फॉर फुटबॉल' मिशन शुरू किया गया है। मिशन का उद्देश्य लोगों को खेल के बारे में जागरूक करना, उन्हें खेल के बारे में संवेदनशील बनाना और उन्हें शहर में उत्साहपूर्वक फुटबॉल खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है; ये इस मिशन के प्राथमिक लक्ष्य हैं।