Harbhajan Singh feels CSK will retain Dhoni, Gaikwad, Jadeja, Rachin, Pathirana ahead of IPL 2025 au (Image Source: IANS)
Harbhajan Singh: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पिछले सत्र में सात हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी और उन्हें अंतिम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों हार मिली थी, जिसके चलते वह नेट रन रेट के मामले में उनसे पिछड़ गए थे और प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाए थे।
आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए नया क्या है?
सीएसके की रणनीति में निरंतरता उन्हें नयेपन की ओर नहीं ले जाती है और यही उनकी सफलता का राज भी रहा है। पांच खिताब उनके नाम हैं, जिनमें से दो पिछले चार सीजन में आए हैं। नए के नाम पर उनके पास पुराने खिलाड़ी वापस आए हैं। आर अश्विन, सैम करन और विजय शंकर की वापसी हुई है। पिछले सीजन चोट के चलते अनुपलब्ध रहने वाले डेवोन कॉन्वे को उन्होंने दोबारा खरीद लिया है।