Hyderabad : Third day of first test match between India and England (Image Source: IANS)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले स्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 रन पर सिमट गई। भारत को 231 रन का टारगेट मिला है। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 196 रन बनाए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके।
दूसरी पारी में इंग्लैंड 5 विकेट पर मात्र 163 पर था, लेकिन उप-कप्तान ओली पोप ने भारत में टेस्ट मैचों में अपने देश के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे महान पारियों में से एक खेलते हुए मैच में अपनी टीम की वापसी कराई।
ओली पोप ने 278 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए, जिसमें 21 चौके शामिल रहे। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा 150 प्लस स्कोर और 5वां शतक है।