ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे को जीतकर भारतीय ए टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली है। प्रभसिमरन सिंह की शतक की बदौलत भारत ने मैच 24 गेंद पहले 2 विकेट से जीत लिया। भारत को जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य मिला था।
ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट पर 44 और 6 विकेट 135 पर गंवा दिए थे। इस समय टीम मुश्किल में थी। इसके बाद लियाम स्कट और कप्तान जैक एडवर्ड्स ने सातवें विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी कर स्कोर 287 तक पहुंचा दिया। स्कट 64 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए। जब तक उनका विकेट नहीं गिरा था, ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 350 या उसके पार जाता दिख रहा था। स्कट का विकेट गिरने के बाद निचला क्रम बिखर गया। पूरी टीम 49.1 ओवर में 316 रन पर सिमट गई। कप्तान एडवर्ड्स ने 75 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। कूपर कोनोले ने 49 गेंद पर 64 रन बनाए थे।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3, आयुष बडोनी ने 2, गुरजपनीत सिंह और निशांत सिंधु ने 1-1 विकेट लिए।