भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। साथ ही लॉर्ड्स में पहली बार एकमात्र महिला टेस्ट भी खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को 2026 की गर्मियों के लिए घरेलू कार्यक्रमों की घोषणा की।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 1 जुलाई 2026 से शुरू हो रहे दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। वहीं, महिला क्रिकेट टीम के तीन टी20 मैचों का दौरा 28 मई से शुरू होगा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम समर सीजन की शुरुआत 4 से 25 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी। इसके बाद भारत के साथ 1 से 19 जुलाई के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। 19 अगस्त से 9 सितंबर तक इंग्लैंड पुरुष टीम अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद 15 से 27 सितंबर तक श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की मेजबानी करेगी।