भारत-वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शनिवार को फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। फैंस का मानना है कि टीम इंडिया तीसरे ही दिन मुकाबले को अपने नाम कर लेगी।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच इस मुकाबले को देखने स्टेडियम पहुंचीं साइना ने आईएएनएस से कहा, "मुझे यकीन है कि भारत इस मैच को आसानी से जीतेगा। भारत शानदार फॉर्म में है। मुझे खुशी है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत रही है। इस सीरीज में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल से काफी उम्मीदें हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव से आशा है।"
नवीन ने कहा, "मैं पूरी भारतीय टीम को पसंद करता हूं। टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। तीन भारतीय खिलाड़ियों ने पहली पारी में शतक जड़े हैं। गेंदबाज भी शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में तीसरे ही दिन मैच खत्म होने की उम्मीद है।"