IPL 2024: Rishabh Pant is the centre of attention as DC open their campaign against PBKS (preview) (Image Source: IANS)
Rishabh Pant:
![]()
मुल्लांपुर, 22 मार्च (आईएएनएस) जैसे ही कप्तान ऋषभ पंत शनिवार दोपहर को पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के 2024 आईपीएल अभियान की शुरुआत के लिए तैयार हो रहे हैं, उन्हें भीड़ से उस तरह के उत्साहपूर्ण स्वागत की उम्मीद है जो आमतौर पर एमएस धोनी या विराट कोहली जैसे किसी व्यक्ति के लिए आरक्षित होती है।