K Assembly Session: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में औकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे गर्व का क्षण बताया और डार को बधाई दी।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "औकिब नबी डार को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई। हम सभी को उन पर बहुत गर्व है और मुझे खुशी है कि उनकी मेहनत का फल मिला है। अब हम सीजन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम औकिब की सफलताओं का जश्न मना सकें। अपनी बात करूं तो, मैं अब दिल्ली कैपिटल्स का समर्थक हूं और साइडलाइन से उन्हें चीयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए अबू धाबी में हुई नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी आकिब नबी पर पैसों की बरसात हुई है। वह आईपीएल में जम्मू-कश्मीर के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने आकिब नबी डार के लिए तिजोरी खोल दी और इस ऑलराउंडर को 8.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा।