Jay Shah will take cricket to a higher level as ICC Chair, says Harbhajan Singh (Image Source: IANS)
Jay Shah: आईसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की नए सलाहकार परिषद की सदस्यता ग्रहण की है। यह सलाहकार परिषद, पुरानी विश्व क्रिकेट कमेटी की जगह लेगी।
पिछले साल जब एमसीसी ने विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स फ़ोरम का उद्घाटन किया था, तब शाह उसमें शामिल नहीं हुए थे। इस आयोजन में 100 से अधिक प्रमुख चेहरों ने हिस्सा लिया था और क्रिकेट के विकास की बात की थी।
हालांकि अब शाह, पूर्व एमसीसी अध्यक्ष कुमार संगकारा की अगुवाई वाले 13 सदस्यीय क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार परिषद के संस्थापक सदस्य हैं।