Joseph becomes 23rd men's player to claim wicket on opening delivery in Tests with Smith’s dismissal (Image Source: IANS)
वेस्टइंडीज के नए तेज गेंदबाज शमर जोसेफ पुरुष टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू गेंद पर विकेट लेने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया के नए सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के नौवें ओवर में जोसेफ ने ऑफ-स्टंप के ठीक बाहर एक अच्छी गेंद फेंकी, जिससे स्मिथ उसे सही से नहीं पढ़ पाए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर तीसरी स्लिप के पास खड़े फील्डर के हाथों में चली गई।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद टेस्ट ओपनर के रूप में अपनी पहली पारी में 12 रन पर आउट हो गए। जोसेफ ने इससे पहले केमार रोच के साथ आखिरी विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 188 रन तक पहुंचाया।