कानपुर: ऑस्ट्रेलिया 'ए' और भारत 'ए' के बीच वनडे सीरीज के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में तैयारियां शुर (Image Source: IANS)
भारत 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। तीनों ही मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा। इसके लिए स्टेडियम प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से तैयारी शुरू कर दी है।
टूर्नामेंट डायरेक्टर संजय कपूर, नोडल अधिकारी डीसीपी सत्यजीत गुप्ता सहित कई बड़े अधिकारी विधि व्यवस्था की जानकारी के लिए मंगलवार को स्टेडियम पहुंचे थे।
संजय कपूर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हमारी कोशिश है कि कानपुर की जनता को मैच देखने के दौरान किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। हम चाहते हैं कि दर्शक आएं मैच का आनंद लें और जाएं। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। दर्शकों के लिए सभी स्टैंड खोले जाएंगे।"