Kolkata: IPL 2025: KKR vs GT (Image Source: IANS)
आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना पड़ोसी गुजरात टाइटंस (जीटी) से जयपुर में होगा। इस सत्र में जीटी की टीम आठ मैचों में छह जीत और बेहतर नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है, वहीं पिछले साल क्वालिफायर तक पहुंची आरआर की टीम नौ मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका के दूसरे हिस्से में संघर्ष कर रही है।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए सात मुकाबलों में भी जीटी का पलड़ा भारी है और आरआर ने इसमें से सिर्फ एक मैच जीता है। जयपुर में हुए दोनों टीमों के बीच दो मुकाबलों में तो जीटी ने ही दोनों मैचों में बाजी मारी है। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नजर।
बटलर अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बोल सकते हैं हल्ला