कृष्णमाचारी श्रीनिवासन: भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने बतौर अंपायर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई (Image Source: IANS)
कृष्णमाचारी श्रीनिवासन भारत के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर्स की फेहरिस्त में शुमार हैं। तमिलनाडु से आने वाले श्रीनिवासन ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक टेस्ट और वनडे मुकाबलों में अंपायरिंग की।
कृष्णमाचारी श्रीनिवासन की गिनती भारत के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अंपायर्स में होती है। उन्हें निष्पक्षता, नियमों की गहरी समझ और शांत निर्णय शैली के लिए पहचान मिली है।
18 जनवरी 1966 को चेन्नई में जन्मे कृष्णामाचारी श्रीनिवासन ने दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज के रूप में अपना करियर शुरू किया। मद्रास में पले-बढ़े श्रीनिवासन स्थानीय स्कूल और क्लब मुकाबलों में खेला करते थे। उन्होंने यहां अपनी गेंदबाजी को निखारा। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी टीम में चुना।