इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए कुछ खास नहीं रहा। पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुए। इसके बाद लीग स्टेज के आखिरी मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। यह हार भी ऐसी कि लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी चुभी है। क्योंकि, पंत की टीम आरसीबी के खिलाफ 227 रनों का स्कोर भी बचा नहीं पाई है। इसी के साथ एलएसजी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। एलएसजी पहली टीम बन गई, जिसने आईपीएल के किसी सीजन में एक पारी में 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाकर तीन मैच हारे। यानी एक ही सीजन में यह टीम तीन बार 200 से ज्यादा के पहले इनिंग के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी।
एलएसजी आईपीएल के इस सीजन में 200 प्लस का स्कोर खड़ा करने के बाद तीन टीमों के सामने मैच नहीं बचा पाई। पंत की टीम को पहले दिल्ली कैपिटल्स के सामने 200 प्लस का स्कोर खड़ा करने के बाद हार मिली। दूसरी बार हैदराबाद के सामने एलएसजी ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया और हार का सामना करना पड़ा। इस कड़ी में लीग के आखिरी मैच में आरसीबी के सामने एलएसजी को 200 प्लस का स्कोर खड़ा करने के बाद भी मैच गंवाना पड़ा। इन तीनों टीम के सामने एलएसजी की बल्लेबाजी तो खूब चली लेकिन गेंदबाजों ने जमकर रन लूटाए। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। अगर पंत की यह टीम यह तीनों मैच जीत लेती तो आज प्लेऑफ टीमों में से एक होती।
प्वाइंट टेबल में पंत की टीम ने सातवें स्थान पर अपना सफर खत्म किया। एलएसजी ने 14 मैच में 6 जीत और 8 हार के साथ 12 अंक अर्जित किए। हालांकि अंतिम लीग मैच में सीजन में फ्लॉप रहे कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार शतक जमाकर अपने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।