Advertisement

आईपीएल 2025 : हैदराबाद ने लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेरा, छह विकेट से मैच जीता

आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी।

Advertisement
Lucknow: IPL 2025- LSG vs SRH
Lucknow: IPL 2025- LSG vs SRH (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
May 20, 2025 • 12:00 AM

आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी।

IANS News
By IANS News
May 20, 2025 • 12:00 AM

लखनऊ द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 59 रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों की पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए।

वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 35 रन और कामिंदु मेडिंस ने महत्वपूर्ण योगदान देकर जीत की नींव रखी।

हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में अथर्व तायडे (13 रन) को दिग्वेश राठी ने आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अभिषेक और ईशान ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे।

अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर मुकाबले का रुख बदल दिया। उनकी पारी ने हैदराबाद को 8 ओवर में ही 100 रन के पार पहुंचा दिया।

आठवें ओवर में अभिषेक का विकेट गिरने के बाद किशन और फिर क्लासेन और कामिंदु ने पारी को आगे बढ़ाया। क्लासेन और कामिंदु के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने लखनऊ की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए। क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक हैदराबाद जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था।

अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर मुकाबले का रुख बदल दिया। उनकी पारी ने हैदराबाद को 8 ओवर में ही 100 रन के पार पहुंचा दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

Advertisement
Advertisement