The Hundred: ईसीबी हंड्रेड टूर्नामेंट में सभी टीमों की फ़्रैंचाइज़ी की 49 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचना चाह रहा है। कई आईपीएल की फ़्रैंचाइज़ी हंड्रेड में टीम ख़रीदने की इच्छुक भी हैं लेकिन ज़्यादातर ख़रीददारों के मन में बस एक ही सवाल है कि क्या 49 फ़ीसदी हिस्सेदारी ख़रीदना उनके लिए फ़ायदेमंद होगा? ज़्यादातर आईपीएल टीमें एक "निष्क्रिय निवेशक" बनने के पक्ष में नहीं हैं।
क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी हंड्रेड का निजीकरण करना चाहती है लेकिन एक ज्वाइंट वेंचर के तौर पर टीमों को चलाना चाहती है। ईसीबी ने अभी जो मॉडल तैयार किया है, उसके हिसाब से टीमों का 51 फ़ीसदी हिस्सा उन्हीं के पास रहेगा और 49 फ़ीसदी हिस्सा नए ख़रीददारों के पास होगा। इसके अलावा फ़िलहाल हंड्रेड की टीमों के मालिकों के पास जो 51 फ़ीसदी हिस्सेदारी रहेगी, उसे भी सितंबर में शुरू होने वाली नीलामी से पहले बेचने का विकल्प दिया जाएगा।
हालांकि कई आईपीएल फ़्रैंचाइज़ी ने 49 फ़ीसदी हिस्सेदारी वाले मामले में आपत्ति व्यक्त की है। उनका ऐसा मानना है कि इस तरह की हिस्सेदारी से यह साफ़ प्रतीत होता है कि इस डील में विश्वास की कमी है। किसी भी ज्वाइंट वेंचर के लम्बे भविष्य और सफलता के लिए विश्वास का बने रहने काफ़ी ज़रूरी है।