IND vs SL T20I: 'तीसरे-चौथे ओवर में तू ही दिखेगा', पहले टी20 मैच में इस घातक खिलाड़ी का खेलना हुआ पक्का
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पहले इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में SKY ने एक धाकड़ खिलाड़ी के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के पूरे-पूरे संकेत दे दिये हैं।
सूर्यकुमार यादव का ये वीडियो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने साझा किया है जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के साथ नज़र आए हैं। इसी बीच एक खिलाड़ी उन्हें पीछे से आवाज लगाता है जिसके बाद सूर्यकुमार यादव उन्हें आराम से आने को कहते हैं। SKY कहते हैं, 'आराम से आराम से आराम से... तीसरे-चौथे ओवर में तू ही दिखने वाला है।'
Trending
यहां सूर्यकुमार ये शब्द टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बोल रहे थे जिससे ये साफ हो चुका है कि वो तो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होंगे। आपको बता दें कि SKY ने कहीं ना कहीं अपना टीम प्लान भी दुनिया को बता दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अक्षर से कहा 'तीसरे-चौथे ओवर में तू ही दिखने वाला है।' जिसका मतलब है कि पावरप्ले में बापू ओवर करने वाले हैं।
Now watching: #TeamIndia's new T20I captain
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2024
Go well, Surya Dada #SonySportsNetwork #SLvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/aXSic8Z4PS
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में अब उनकी कमी को अक्षर पटेल ही पूरा करेंगे। ये हरफनमौला खिलाड़ी बीते समय में इंडियन टीम के लिए किसी मैच विनर की तरह उभरकर सामने आया है। अक्षर हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडियन टीम हिस्सा थे और इस टूर्नामेंट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 92 रन और 9 विकेट चटकाए थे। ऐसे में ये साफ है कि वो इंडियन टी20 टीम में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पक्की जगह बना चुके हैं।