Mumbai: 5th T20 Match Between India and England (Image Source: IANS)
T20 Match Between India: भारतीय बल्लेबाज़ और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की बीते मंगलवार को उंगली की सर्जरी हुई है और आईपीएल से पहले उनके फ़िट होने की उम्मीद है। सैमसन को रिकवर होने में एक महीने के समय लगने की उम्मीद है ऐसे में उनके पास आईपीएल के लिए तैयार रहने का पर्याप्त समय होगा। आईपीएल 21 मार्च के सप्ताहांत से शुरू हो सकता है।
सैमसन को यह चोट इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें टी20 के दौरान लगी थी जब जोफ़्रा आर्चर की गेंद उनकी उंगली पर जा लगी थी। इस चोट के चलते सैमसन की जगह पर ध्रुव जुरेल ने मैच में विकेटकीपिंग की थी। जुरेल ने उस मैच में तीन कैच लपके थे और भारत को 150 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई थी।
इस चोट के चलते सैमसन 8 फ़रवरी से शुरू हुए केरल और जम्मू-कश्मीर के रणजी ट्रॉफ़ी के क्वार्टर-फ़ाइनल मैच में भी नहीं खेल पाए।