ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ लंबे समय से टीम की टी20 की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। टी20 विश्व कप 2024 में भी वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। आखिरी टी20 उन्होंने 25 फरवरी 2024 को खेला था। करीब 2 साल से टी20 टीम से बाहर स्मिथ के लिए इस फॉर्मेट में चयनकर्ताओं ने पूरी तरह से अब भी दरवाजे बंद नहीं किए हैं।
स्टीव स्मिथ का लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में टीम का प्रतिनिधित्व करना है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है। स्मिथ बिग बैश लीग में खेल रहे हैं और हाल ही में 41 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने साबित किया कि वह इस फॉर्मेट के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं।
बीबीएल में स्मिथ ने बतौर ओपनर प्रभावी प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि ओपनिंग करने से उन्हें पहली गेंद से आजादी मिलती है और वह जैसा खेलना चाहते हैं, वैसा कर सकते हैं।