Nepal cricketer Sandeep Lamichhane convicted of rape (Image Source: IANS)
Sandeep Lamichhane: काठमांडू जिला अदालत ने कथित तौर पर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लैमिछाने को बलात्कार के आरोप में आठ साल की जेल की सजा सुनाई है।
अदालत ने लैमिछाने को 21 अगस्त, 2022 को तिलगंगा के एक होटल में महिला के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है, "फैसले में न केवल आठ साल की जेल की सजा हुई, बल्कि 300,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया और पीड़िता को मुआवजे के रूप में 200,000 रुपये देने का आदेश दिया गया।"