New Chandigarh: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुल्लांपुर में गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच को आठ विकेट से जीतकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली। आरसीबी को जीत के लिए 102 रन की जरूरत थी और उसने मात्र 10 ओवर में 106/2 बनाकर मैच जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई। इसके बाद 102 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 27 गेंद पर तीन छक्के और छह चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उनके साथ कप्तान रजत पाटीदार आठ गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छक्का लगाकर मैच टीम की झोली में डाल दिया। विराट कोहली 12 गेंद पर 12 और मयंक अग्रवाल 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच जीता।
बल्लेबाजी की तरह पंजाब की गेंदबाजी भी पूरी तरह फ्लॉप रही। कोई भी गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में असफल रहा। काइल जैमिसन और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला।