No rift in the team, he knows his job: Gambhir's childhood coach (Image Source: IANS)
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कहा है कि भारतीय खेमे में कोई मतभेद नहीं है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रन से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में अशांति की अटकलों के बीच, गंभीर ने स्पष्ट किया कि ये "सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं"।
आईएएनएस से बात करते हुए, गंभीर के कोच भारद्वाज ने भी यही भावना दोहराई और कहा कि जब टीम हारती है तो "ऐसी रिपोर्ट" आना आम बात है।