'Not bad Rishabh': Pant shares video of his recovery, climbs stairs without support (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और उनके फैंस के लिए 30 दिसंबर 2022 का दिन काफी मनहूस था। इस दिन ऋषभ पंत जब अपनी मर्सिडीज एसयूवी कार से नई दिल्ली से रूड़की जा रहे थे तो वो एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची थी।
इस भयानक सड़क हादसे को याद करते हुए ऋषभ पंत ने कहा कि उस समय उनको लगा कि उनका समय इस दुनिया में पूरा हो गया।
दुर्घटना में पंत के दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया और उनके माथे पर दो चोटें आईं। यह 26 साल का विकेटकीपर बल्लेबाज तब से क्रिकेट से दूर है।