Advertisement

एसए20 में दिनेश कार्तिक के बाद और भारतीय खिलाड़ियों के भी खेलने की उम्मीद : जैक कैलिस

Paarl Royals: दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने कहा कि दिनेश कार्तिक का एसए20 टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में खेलना इस बात की शुरुआत हो सकती है कि भविष्य में और भी भारतीय खिलाड़ी इस छह टीमों वाली

Advertisement
Paarl Royals sign Dinesh Karthik for SA20 season 3
Paarl Royals sign Dinesh Karthik for SA20 season 3 (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 11, 2024 • 06:58 PM

Paarl Royals: दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने कहा कि दिनेश कार्तिक का एसए20 टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में खेलना इस बात की शुरुआत हो सकती है कि भविष्य में और भी भारतीय खिलाड़ी इस छह टीमों वाली लीग में हिस्सा लें।

IANS News
By IANS News
December 11, 2024 • 06:58 PM

दिनेश कार्तिक ने इस साल आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह एसए20 में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। वह 9 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले तीसरे सीजन में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा होंगे।

Trending

जैक कैलिस एसए20 के ब्रांड एंबेसडर हैं। दिग्गज ऑलराउंडर ने आईएएनएस के साथ एक वर्चुअल बातचीत में कहा, "यह बहुत शानदार है कि भारत के बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में आ रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों को आमतौर पर दुनियाभर की लीग में खेलने की इजाजत नहीं मिलती थी। उम्मीद है, यह शुरुआत है। आगे और भी भारतीय खिलाड़ी यहां खेलेंगे।"

कैलिस ने आगे कहा, "लोग भारतीय क्रिकेटरों को खेलते देखना बहुत पसंद करते हैं, खासकर आईपीएल में। दिनेश कार्तिक को लाइव खेलते देखना फैंस के लिए रोमांचक होगा।"

कैलिस पहले दो सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच रहे। उनका मानना है कि तीसरा सीजन फैंस के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय होगा।

उन्होंने कहा, "हर सीजन में कोशिश की गई है कि बेहतर विदेशी खिलाड़ी लाए जाएं। पहले सीजन में यह थोड़ा मुश्किल था क्योंकि लीग के लिए सही समय तय करना कठिन था। लेकिन अब यह शेड्यूल में है और विदेशी खिलाड़ी इसके लिए अपनी तारीखें पहले से तय कर सकते हैं। इस बार हमें और भी अच्छे विदेशी खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।"

कैलिस ने यह भी कहा कि एसए20 सिर्फ क्रिकेट का मजा लेने के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का मौका है। जिसमें क्रिकेट का स्तर भी बहुत ऊंचा है।

इस बार सनराइजर्स ईस्टर्न केप अपनी जीत की हैट्रिक के लिए मैदान में उतरेगी। टीम अपने घरेलू मैदान सेंट जॉर्ज पार्क में एमआई केप टाउन के खिलाफ अभियान शुरू करेगी।

कैलिस ने यह भी कहा कि एसए20 सिर्फ क्रिकेट का मजा लेने के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का मौका है। जिसमें क्रिकेट का स्तर भी बहुत ऊंचा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement