रजत पाटीदार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में एलिमिनेटर मुकाबले में शतक लगाकर अपना नाम अमर कर लिया है। रजत पाटीदार की कहानी काफी टर्न एंड ट्विस्ट से भरी हुई रही है। IPL 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान रजत पाटीदार को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और जब तब उनका बेस प्राइज महज 20 लाख रुपए था। रजत पाटीदार आईपीएल 2022 खेलेंगे इस बात को लेकर भी ना के बराबर उम्मीद थी लेकिन, फिर उनकी किस्मत ने पल्टी मारी।
रजत पाटीदार को RCB ने लवनीत सिसोदिया के रिप्लेसमेंट के रूप में 20 लाख रुपये में अपने स्कवॉड में शामिल कर लिया। इसके बाद जो हुआ उस कहानी को आप सभी जानते हैं। रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 54 गेंदों पर 112 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।
रजत पाटीदार क्रिकेटर कैसे बने इसके पीछे की भी काफी दिलचस्प कहानी है। रजत पाटीदार शुरुआत में एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे इसके बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ी की तरफ रुख किया और आखिरकार एक बल्लेबाज़ बनकर कामयाबी पाई। 18 साल की उम्र तक इस खिलाड़ी को एज ग्रुप क्रिकेट तक में मौका नहीं मिला था।

