IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ के बीच खेले गए मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या घटा। फैन ने विराट कोहली से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा पार किया जिसके बाद पुलिसवाला टांगकर उसे मैदान के बाहर ले गया। फैन विराट कोहली के काफी नजदीक आ गया था लेकिन, उसके प्लान पर कोलकाता पुलिसवाले ने पानी फेर दिया। पुलिसवाले ने हीरो की तरह एंट्री की और WWE सुपरस्टार जॉन सीना की तरह फैन को कंधे पर टांग लिया।
विराट कोहली को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ जब उन्होंने कोलकाता पुलिसकर्मी को अपने कंधे पर फैन को उठाकर मैदान से बाहर ले जाते हुए देखा। जिस तरह से फैन को पुलिसवाला मैदान से बाहर ले गया वो देखने लायक था। स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने इस मजेदार घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वहीं इन सबके बीच विराट कोहली का रिएक्शन भी देखने लायक था। विराट कोहली को भी इस घटना के बाद स्टेडियम में मजेदार मूव्स करते हुए देखा गया। वहीं अगर इस एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो लखनऊ की टीम को आरसीबी के हाथों 14 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
@imVkohli loved the way that ground security picked up and carried away this pitch invader at Eden Gardens last night #IPL2022 pic.twitter.com/IHHypOdHFr
—Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) May 26, 2022