KL Rahul Gautam Gambhir: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बड़े ही ध्यान से अपनी टीम के हर एक मैच को देखते हुए नजर आते हैं। बीते दिन RCB के खिलाफ भी कुर्सी पर बैठे गंभीर पूरे दिल के साथ मैच देख रहे थे। इस दौरान मैदान पर एक ऐसा वाक्या हुआ जिसके बाद गौतम गंभीर की पल भर की हंसी मात्र 1 सेकंड से भी कम समय में गम में बदल गई। इसके पीछे की वजह लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) थे।
कप्तान केएल राहुल ने इनफॉर्म बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कैच ड्रॉप कैच पकड़ते-पकड़ते ड्रॉप कर दिया। आरसीबी की बल्लेबाजी के 15वें ओवर के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की गेंद पर DK ने ऑन-साइड पर गेंद हिट को हिट करने की कोशिश की। कार्तिक ने गेंद को मिड-ऑफ पर आराम से काट दिया था लेकिन, गेंद केएल राहुल के पास आ गई।
गेंद को केएल राहुल के दिशा की ओर जाते देख डग आउट में बैठे गंभीर कैच की आशा में ताली बजाने लगे। लेकिन, उनके जश्न का पल उस समय निराशा में बदल गया जब उन्होंने देखा कि राहुल ने कैच लपकने के बाद उसे छोड़ दिया है। राहुल ने समय पर डाइव लगाते हुए कैच को लपक ही लिया था। उनके हाथों में गेंद भी एक सेकंड के लिए थी।
— Yashi (@Smash_Jaiswal) May 25, 2022