Saleema Imtiaz becomes Pakistan’s first female umpire on ICC International Development Panel (Image Source: IANS)
ICC International Development Panel: सलीमा इम्तियाज आईसीसी के डेवलपमेंट अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में नामित होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला बन गई हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस नामांकन के बाद सलीमा महिलाओं के द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईसीसी महिला क्रिकेट के वैश्विक आयोजनों में अंपायरिंग कर सकेंगी।
सलीमा ने कहा, "मैं आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ डेवलपमेंट अंपायर में शामिल होकर बेहद रोमांचित हूं। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आभारी हूं, जिसने मुझे इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए अमूल्य अवसर दिए। यह यात्रा कड़ी मेहनत और व्यक्तिगत बलिदानों से भरी रही, लेकिन अब, नए अध्याय के मुहाने पर खड़े होकर, यह सब सार्थक लगता है।"