खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय स्क्वैश टीम को सम्मानित किया। जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलवन सेंथिलकुमार और अनहत सिंह की मिक्स्ड टीम ने पिछले रविवार को चेन्नई में इतिहास रचा था।
यह भारत का पहला स्क्वैश वर्ल्ड कप खिताब था। भारत ने चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में टॉप सीड हांगकांग को 3-0 से शिकस्त दी। इसी के साथ भारत स्क्वैश वर्ल्ड कप जीतने वाला चौथा देश बन गया। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्र का नाम इस लिस्ट में शामिल था।
खिलाड़ियों को बधाई देते हुए डॉ. मांडाविया ने कहा, "यह भारतीय खेल के लिए गर्व का मौका है। भारत खेल के क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रहा है। एक के बाद एक, हम नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने भी हाल ही में वर्ल्ड कप जीता है। हमारी स्क्वैश टीम का अपनी धरती पर वर्ल्ड कप जीतना गर्व का बहुत बड़ा क्षण है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया"