सूर्यकुमार यादव : भारत के 'मिस्टर 360', जिन्होंने टी20 क्रिकेट में जलवा बिखेर दिया (Image Source: IANS)
सूर्यकुमार यादव के पास '360 डिग्री' शॉट्स खेलने की क्षमता है, जिन्होंने अपने आक्रामक और इनोवेटिव खेल से टीम इंडिया को कई मैच जिताए। एक कप्तान के रूप में सूर्या की सकारात्मक सोच, साहस और टीम को साथ लेकर चलने की क्षमता उन्हें एक खास क्रिकेटर बनाती है।
14 सितंबर 1990 को मुंबई में जन्मे सूर्यकुमार यादव के पिता भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे।
बचपन से ही खेलों के प्रति सूर्यकुमार यादव का खास लगाव था। उन्हें क्रिकेट के साथ बैडमिंटन का भी शौक था, लेकिन जब इन दोनों खेलों में से किसी एक को चुनने का समय आया, तो सूर्या ने क्रिकेट को तरजीह दी।